हिरासत में आये में युवक के पास मिला देशी कट्टा

उज्जैन। नागझिरी थाना पुलिस सोमवार-मंगलवार रात गश्त पर निकली थी। मालनवासा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान खबर मिली कि एक युवक नागझिरी कब्रिस्तान की ओर गया है। जिसके पास अवैध हथियार है। थाना प्रभारी कमल निगवाल ने गश्त में शामिल एएसआई रोहित पारस, प्रधान आरक्षक ईश्वरसिंह चौहान और आरक्षक अनिल गोरेडवाल को युवक की धरपकड़ के लिये रवाना किया। कब्रिस्तान के पास मुखबीर द्वारा दी गई सूचना के हुलिये का युवक पीले रंग की टीशर्ट पहने दिखाई दिया। टीम ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया और उसकी तलाशी शुरू…

Read More