उज्जैन। नीलगंगा कब्रिस्तान के पास गुरूवार-शुक्रवार रात अर्पित राठौर निवासी शिवाजीनगर की दोस्त गौतम संस्कार ने कटार घोंपकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने चंद घंटे में हत्या करने वाले को गिरफ्तार कर लिया था। जिसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया था। उसने महाकाल मंदिर के पास जवानी हेंडी क्रॉप्ट से कटार खरीदना बताया। पुलिस उस दुकान तक पहुंची थी, जहां शो पीस हथियार बिना धार के बेचने जाना सामने आया। पूछताछ में आरोपी गौतम ने कटार पर धार क्षेत्र में सायकल पर आये धार वाले से…
Read More