साढे 22 घंटे में 8.66 लाख से अधिक श्रद्धालुओं को दर्शन करवा कर रेकार्ड कायम किया अद्भूत क्षमता मंदिर समिति की,अब श्रद्धालुओं से भगवान की दूरी कम करवाएं -श्रद्धालुओं की वर्तमान 200 मीटर की दूरी को नंदी के पीछे तक लाने के लिए करें शक्ति का प्रयोग

उज्जैन। सोमवार-मंगलवार दरमियान नागपंचमी पर मंदिर समिति ने अद्भूत क्षमता का प्रदर्शन किया है। रेकार्ड तोर्ड श्रद्धालुओं को इस दौरान नागचंद्रेश्वर भगवान के दर्शन करवाकर यह साफ किया गया है कि समिति श्रद्धालुओं के लिए जो चाहे वो कर दिखा सकती है। श्रद्धालुओं ने समिति की अद्भूत शक्ति से वर्तमान श्री महाकालेश्वर दर्शन व्यवस्था में 200 मीटर से दूरी घटाकर नंदी के ठीक पीछे से दर्शन व्यवस्था करवाने की अपेक्षा जताई है। इसके साथ ही सप्ताह में दो दिन ही नागचंद्रेश्वर दर्शन की तरह से गर्भगृह में दर्शन के लिए…

Read More