श्रावण मास में महाकाल मंदिर पहुंचने लगे कावड़िए 40 कावड़ यात्रा दलों ने अग्रिम अनुमति के लिए किए आवेदन, गेट क्रमांक-4 से मिलेगा विशेष प्रवेश

श्रावण मास में महाकाल मंदिर पहुंचने लगे कावड़िए 40 कावड़ यात्रा दलों ने अग्रिम अनुमति के लिए किए आवेदन, गेट क्रमांक-4 से मिलेगा विशेष प्रवेश उज्जैन | 10 जुलाई 2025श्रावण मास का आरंभ होते ही देशभर से कावड़ यात्रियों का उज्जैन आगमन शुरू हो गया है। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में जलाभिषेक और दर्शन के लिए इस बार अब तक करीब 40 कावड़ संघों ने अग्रिम अनुमति के लिए आवेदन प्रस्तुत कर दिए हैं। विशेष प्रवेश की व्यवस्था मंदिर समिति के उप प्रशासक एसएन सोनी के अनुसार, जो कावड़…

Read More