शिप्रा नदी में डूबते युवक को बचाया गया: गोताखोरों ने बहादुरी से कूदकर बचाई जान, सीपीआर देकर अस्पताल पहुंचाया

शिप्रा नदी में डूबते युवक को बचाया गया: गोताखोरों ने बहादुरी से कूदकर बचाई जान, सीपीआर देकर अस्पताल पहुंचाया उज्जैन श्रावण मास की शनिवार संध्या उस समय सांसें थम गईं जब शिप्रा नदी में नहाते वक्त एक युवक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। मौके पर मौजूद मां शिप्रा तैराक दल के गोताखोरों ने समय रहते जान की बाज़ी लगाकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। 📍 घटना रामघाट के पास की यह घटना रामघाट से दत्त अखाड़ा को जोड़ने वाली छोटी रपट के पास शाम करीब 6 बजे की…

Read More