उज्जैन। चार दिन सर्वर में संधारण एवं सुधार के लिए पोर्टल बंद रखने के बाद भी हालात नहीं सुधरे हैं अब भी समग्र का पोर्टल में बाधा बरकरार है । लोगों के काम अटक रहे हैं इससे केंद्रों पर भीड बढने लगी है। कई प्रयास के बाद भी ओटीपी नहीं आने जैसा मसला आम है। संधारण के लिए चार दिन लिए जाने पर दावा किया गया था कि सर्वर मेंटेनेंस के बाद समग्र एप्लिकेशन की दक्षता और कार्यक्षमता में सुधार होगा, जिससे उपयोगकर्ताओं को समग्र एप्लिकेशन सॉफ्टवेर से और बेहतर…
Read More