उज्जैन। ट्रेनों के साथ रेलवे स्टेशन पर बदमाशों द्वारा लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया रहा है। अब नया मामला हेड टीसी आॅफिस से टीटीई का बेग चोरी होना सामने आया है। यहीं नहीं वीरभूमि एक्सप्रेस में सफर कर रही महू के सीएनडब्लू आफिस में मुख्य कार्यालय अधीक्षक का बैग बदमाशों ने उड़ा दिया। दोनों मामले रविवार के होना सामने आये है। जिसमें जीआरपी द्वारा जांच शुरू की गई है। बताया जा रहा है कि देवासरोड सांईविहार कालोनी में रहने वाले राजाराम पिता पन्नालाल 56 साल रेलवे में टीटीई…
Read More