श्रावण सोमवार को रात 2.30 बजे, राजे 3 बजे जागेंगे महाकाल – मंदिर समिति जुटी तैयारियों में, 11 जुलाई से लग रहा श्रावण  – इस बार चलित भस्मारती के लिए कार्तिक मंडप खाली रखेंगे

  दैनिक अवंतिका उज्जैन।  श्रावण मास में भगवान महाकाल अधिक से अधिक भक्तों को दर्शन देने के लिए जल्दी जागेंगे। इसके लिए महाकाल की भस्मारती श्रावण के सोमवार को रात 2.30 बजे से की जाएगी तो रोजाना 3 बजे से होगी। जबकि आम दिनों में महाकाल की भस्मारती रोज तड़के 4 बजे से 6 बजे तक की जाती है। श्रावण मास में भगवान महाकाल की दिनचर्या में बदलाव किया जाता है।   श्रावण मास में उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए मंदिर समिति दर्शन से…

Read More