रतलाम में 9 लाख का डोडाचूरा पकड़ा:महाराष्ट्र पासिंग ट्रक में प्याज के कट्‌टों के नीचे छिपाकर रखा था; ड्राइवर अरेस्ट

रतलाम में 9 लाख का डोडाचूरा पकड़ा:महाराष्ट्र पासिंग ट्रक में प्याज के कट्‌टों के नीचे छिपाकर रखा था; ड्राइवर अरेस्ट   ट्रक को जप्त कर माणकचौक थाना में खड़ा किया। रतलाम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में प्याज से लदे आयशर ट्रक से 440 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त किया है। लगभग 9 लाख रुपए कीमत के इस डोडाचूरा को राजस्थान के प्रतापगढ़ से रतलाम लाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर…

Read More