यात्रा के लिए सजने लगे रथ, 27 जून को उज्जैन में दो रथयात्राएं – मुख्यमंत्री डॉॅ. यादव भी शामिल होंगे, हजारों श्रद्धालु उमड़ेंगे, तैयारियां चल रही

दैनिक अवंतिका उज्जैन।  भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के लिए विशाल रथ सज रहे हैं। इन रथों पर भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा जी विराजित होकर भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे। 27 जून को उज्जैन में दो बड़ी रथयात्राएं निकाली जाएगी। पहली रथयात्रा इस्कॉन की होगी जो आगररोड मंडी प्रांगण से प्रारंभ होगी तो दूसरी यात्रा कार्तिकचौक जगदीश मंदिर से निकलेंगी।  रथयात्राओं में मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के भी शामिल होने की संभावना है। इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन तैयारी कर रहा है।  इस्कॉन की यात्रा में 3,…

Read More