सालभर से टाल रहा था ठेकेदार, माफी मांग किया भुगतान वृद्धा के गुहार लगाते ही एसपी ने दिलवाई मजदूरी की राशि

उज्जैन। जनसुनवाई में मंगलवार को वृद्धा अपनी फरियाद लेकर एसपी के पास पहुंची थी। वृद्धा सालभर से अपनी मजदूरी का भुगतान नहीं होने से परेशान थी। एसपी ने तत्काल सीएसपी को निर्देशित किया। कुछ देर में ठेकेदार पुलिस कंट्रोलरूम पहुंचा और भुगतान करते हुए वृद्धा से माफी मांगी। पुलिस कंट्रोलरूम पर प्रत्येक मंगलवार को होने वाली एसपी प्रदीप शर्मा की जनसुनवाई में पंवासा थाना क्षेत्र की रहने वाली 64 साल की बुजुर्ग महिला पहुंची थी। उन्होने गुहार लगाते हुए बताया कि केसरबाग पंवासा में केटरिंग ठेकेदार के यहां काम करती…

Read More