महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी (मामा) को न्यायालय ने दी 01 वर्ष कठोर कारावास की सजा

उज्जैन  न्यायालय पारुल जैन  न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी महोदय, जिला उज्जैन के न्यायालय द्वारा आरोपी  दिनेश पिता देवीलाल जोदावर, उम्र 52 वर्ष, निवासी ग्यारसीनगर, भैरूगढ़ रोड, उज्जैन को धारा 354 भादवि में 01 वर्ष सश्रम कारावासएवं कुल 1000/-रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। मिडिया सेल प्रभारी कुलदीप सिंह भदौरिया ने बताया अभियोजन का मामला इस प्रकार है किअभियोक्त्री घरेलू काम करती है। घटना दिनांक 27.09.2020 को करीब 5 बजे से 6 बजे वह उसके घर पर थी, तभी अभियुक्त दिनेश जोदावर जो कि उसके दूर के रिश्ते के मामा लगते…

Read More