उज्जैन। गांधी सागर वन्यजीव अभ्यारण्य में चीतों के लिए कार्य के दौरान लगाए गए कैमरा में विलुप्त प्राय बिल्लीनुमा वन्य जीव काराकेल कैद हुआ है। दो दशक में यह पहली बार प्रमाणिक रूप से सामने आया है कि मध्यप्रदेश में यह जीव भी है। यह लगभग 20 वर्षों में राज्य में इस प्रजाति की पहली पुष्टि के साथ ही प्रोजेक्ट चीता के तहत जैव विविधता की पुनर्प्राप्ति का यह एक आशाजनक संकेत है। मंदसौर डीएफओ संजय रायखेरे बताते हैं कि यह जीव अभ्यारण्य के गोयला बावडी बीट में कैमरा…
Read More