भरोसे की सवारी के साथ पटरी की पाठशाला का शुभारंभ क्यूआर स्कैन करते ही आटो चालक की दिखेगी कुंडली

उज्जैन। रेलवे पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा के लिये ‘हमारी सवारी भरोसे वाली’ अभियान के साथ पटरी की पाठशाला का बुधवार को शुभारंभ किया। अब यात्री आटो पर लगा क्यूआर कोड स्कैन कर चालक की कुंडली देख सकेगें और यात्रा शुरू करने का भरोसा कर सकेगें। 14 नवम्बर को रेल यात्रियों के लिये इंदौर में सुरक्षा, सुविधा, तकनीकी, पारदर्शिता और जनजागरूकता के 2 नवाचार की शुरूआत इंदौर जीआरपी द्वारा की गई थी। जिसे अब धार्मिक नगरी उज्जैन में शुरू कर दिया गया। बुधवार को दोनों नवाचार ‘हमारी सवारी भरोसे वाली’…

Read More