ड्रायवर नींद से जागा तो गायब मिली पिकअप,ब्रिज निर्माण में लगे मजदूर की करंट लगने से मौत

उज्जैन। मक्सीरोड पर चल रहे गरोठ ब्रिज निर्माण कार्य में लगे मजदूर की गुरूवार रात करंट लगने से मौत हो गई। शुक्रवार सुबह चिमनगंज पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान सामने आया कि मृतक सतीश पिता देवनाथ 30 वर्ष झारखंड के रहने वाला था और कुछ दिनों पहले ही परिवार के साथ ब्रिज निर्माण की मजदूरी के लिये आया था। उसने निर्माणस्थल के पास ही रहने के लिये टापरी बनाई थी। शाम को तेज हवा चलने पर बिजली तार टूट कर गिर गया था, जिससे करंट लगने पर सतीश की…

Read More