उज्जैन। हरियाणा पासिंग कार के बोनट में लाखों का मादक पदार्थ अफीम छुपाकर ला रहे 2 लोगों को पुलिस ने नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया है। दोनों को मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश कर 27 जून तक पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है। मादक पदार्थ जावरा से लाया गया था, पुलिस की टीम अब जावरा में रहने वाले तस्कार की तलाश में भेजी जायेगी। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सोमवार को रतलाम से भाटपचलाना क्षेत्र के ग्राम गजनीखेड़ी की ओर कार क्रमांक एचआर 44 जी 0046 में मादक…
Read More