बीमारी के लक्षण दिखने पर हो जाएं सावधान देश में बीपी के मरीज 20 वर्षों में हो गए दुगने   

उज्जैन -4-से 7  दिसम्बर तक अखिल भारतीय हृदय रोग समेलन नई दिल्ली मैं सम्पन्न हुआ । सम्मेलन में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ विजय गर्ग ने समेलन के वैज्ञानिक सत्र की अध्यक्षता करते हुए कहा की भारत वर्ष मे पिछले 20 वर्षों मे ब्लड प्रेशर वाले मरीज़ो का अनुपात दुगना हो गया है और जवानों मैं भी इसकी बढ़ोतरी तेज़ी से हुई है। जिनको लंबे समय से ब्लड प्रेशर है एवं दवा लेते है  एवं डायबिटीज है या दिमाग़ की बीमारिया है उन्हें अपना ब्लड प्रेशर लेट कर एवं खड़े…

Read More