बिजली ग्रिड के पास नाले में मिला पुरूष का शव – लापता अधेड़ के परिजन पहुंचे अस्पताल

उज्जैन। मकोडिया आम से मंगलनाथ मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर सोमवार दोपहर एक युवक टायलेट करने रूका तो उसे दुर्गध आई। आसपास देखने पर नाले में लाश नजर आई। खबर मिलते ही चिमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची। शव बाहर निकालने पर कंकालरूपी पुरूष होना सामने आया। चिमनगंज थाना एसआई सुरेन्द्र मंडलोई ने बताया कि मकोडिया आम से मंगलनाथ मंदिर मार्ग के बीच एमपीईबी ग्रिल कार्यालय के सामने नाले में लाश पड़ी होने और दुर्गंध फैलने की खबर मिली थी। मौके पर पहुंच लाश को बाहर निकाला गया। शव…

Read More