उज्जैन/ बाबा महाकालेश्वर की शाही सवारी में पिछले 9 सालों से शामिल मादा हाथी श्यामू पर नया संकट खड़ा हो गया। एनजीओ की महिला ने हाथी के बीमार होने की शिकायत वाइल्ड लाइफ दिल्ली को दी। इसके बाद 18 अगस्त को वेटनरी डॉक्टर मुकेश जैन ने जांच कर श्यामू के पिछले पैर में गंभीर दिक्कत बताई। फॉरेस्ट अफसरों ने मालिक सरवन गिरि बाबा से हाथी को चिड़ियाघर भेजने की बात कही। सरवन गिरि का कहना है कि श्यामू के पिछले पैर जन्म से टेढ़े हैं और यह बीमारी नहीं है।…
Read More