उज्जैन। अवैध शराब कारोबार में शामिल 2 युवको की सूचना मिलने पर शुक्रवार-शनिवार रात नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील ने घेराबंदी के लिये प्रधान आरक्षक ्रदिग्विजयसिंह, नितिन चौहान, आरक्षक दीपक दिनकर, महेन्द्र यादव, अंकित चौहान और प्रशांत को अलर्ट किया। टीम ने वाकणकर ब्रिज के पास घेराबंदी की। दोनों युवक बाइक से सावराखेड़ी की ओर से आते दिखाई दिये, जिनके पास 3 बोरियां थी। पुलिस टीम ने रोका और हिरासत में लेकर बोरियों की तलाशी ली। जिसमें अवैध शराब के क्वार्टर भरे हुए थे। पूछताछ करने पर दोनों युवको के…
Read More