बस स्टेशन से निकलने के बाद कई दूर तक रहते हुए चलती है बेस अनियंत्रित रूप से रुकती है तो यातायात में बाधा डालती है बसें 

उज्जैन। शहर में सवारी बैठाने के चक्कर में बसें बीच सड़क पर रुक जाती है यही नहीं बस स्टेशन से निकलने के बाद सवारी बैठाने के चक्कर में बसें कई दूर तक रेंगते हुए चलती है जिससे यातायात धीमा हो जाता है और यह समस्या काफी दिनों से बनी हुई है। अधिकतर प्राइवेट बसों का देवास गेट बस स्टेशन से संचालन हो रहा है लेकिन मुख्य चौक-चौराहों पर जब भी ऐसी जाम की स्थिति बनती है तो प्राय: निजी बस उसका कारण होती है या फिर कोई अन्य व्यवसायिक वाहन।…

Read More