उज्जैन । शिप्रा को प्रवाहमान रखने के लिए बनी सेवरखेडी-सिलारखेडी योजना का काम किसानों की विशेष पैकेज मुआवजा की मांग के चलते सेवरखेडी बैराज का काम रूक गया है। पिछले 8 माह से यहां बगैर मुआवजा के ही काम चल रहा था और किसानों का सहयोग यथावत था। मामले में कलेक्टर रोशन कुमार सिंह का कहना है कि काम रूकने जैसा कुछ नहीं है हम अधिकतम बिक्री पत्रों का अवलोकन कर रहे हैं। उस अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी। सिंहस्थ के पूर्व शिप्रा को सतत प्रवाहमान रखने के लिए…
Read More