बक्का दिखाकर लोगों को धमका रहे थे 2 बदमाश

उज्जैन। बड़नगर-उज्जैन रोड रेलवे क्रासिंग के पास गुरूवार दोपहर को पारदी गिरोह के 2 बदमाश राजा गुर्जर पिता केसरसिंह पारदी 30 वर्ष और गौतम पिता करमलिया पारदी 32 वर्ष लोहे का बक्का हाथ में लेकर आने-जाने वाले लोगों को धमका रहे थे। रहागिरों में दहशत फैल रही थी। बदमाशों के बक्का लेकर घूमने की खबर बड़नगर थाना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची। दोनों बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उनके पास से 2 लोहे के बक्के बरामद किये गये। एसआई हेमंत कटारे और एएसआई मानसिंह वास्कले ने बताया…

Read More