उज्जैन। माकडोन के ग्राम टुकराल में बीडी-माचिस उधार मांगने की बात पर माखन पिता जगदीश प्रजापति और दिनेश पिता हीरालाल राठौर के बीच विवाद हो गया। दोनों ने एक-दूसरे से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामला थाने पहुंचने पर पुलिस ने क्रॉस प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार दिनेश राठौर किराना दुकान संचालित करता है। माखन ने उससे उधार बीडी-माचिस मांगी थी। दिनेश ने देने से मना किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया। माखन ने पूर्व में सामान उधार लिया था, जिसके रूपये…
Read More