पिछले 6 दिनों से जिले में एक बूंद पानी नहीं बरसा गर्मी के मौसम सी तपन और उमस -खेतों की मिट्टी में दरार आने लगी,पौधे कमजोर होने लगे,अगले 1-2 दिन में बरसात नहीं तो फसल पर आएगा असर

  उज्जैन। बारिश के मौसम में जिले में पिछले 6 दिनों से बारिश गधे के सिर से सिंग की तरह गायब हो चुकी है। गर्मी के मौसम सी तपन और उमस हो रही है। घरों में कुलर और एसी से राहत के हाल बने हुए हैं। बारिश के अभाव में खेतों की मिट्टी फटने लगी है और पौधे कमजोर पडने लगे हैं। अगले 1-2 दिन में झमाझम बारिश नहीं हुई तो इसका सीधा असर फसल पर आना तय है। इस वर्ष मई में बारिश का दौर रहा था। करीब 12…

Read More