पशु बाडे में एक ही जगह से निकले 3 दर्जन कोबरा

मंदसौर।  मंदसौर से 8 किलो मीटर दूर ग्राम साबाखेड़ा के जंगल में कृषक की झोंपडी में पशु बांधने के स्थल पर खोखली जमीन में एक ही जगह से 3 दर्जन से अधिक कोबरा सांप निकले हैं। कृषक ने सर्प प्रेमी दुर्गेश पाटीदार को बुलवाया था जिन्होंने सर्पों को पकडकर शिवना नदी के पास जंगल क्षेत्र में छोडा है। मामला शुक्रवार अपरांह का है। साबाखेडा निवासी गोपाल पिता चम्पालाल वासिठा दायमा के कुवे पर पशुओ के बाड़े के पास खोखली व लूज जमीन के अंदर सर्प होने की स्थिति सामने आने पर…

Read More