परिजनों से बिछड़ों को मिलवाने में पुलिस ने निभाई भूमिका

उज्जैन। परिजनों से बिछड़ों को मिलवाने में पुलिस ने एक बार फिर अपनी भूमिका निभाई और अपनी कर्तव्य निष्ठा के साथ मानवीय संवेदना का परिचय दिया। बिछड़ों के मिलने की खबर मिलने पर परिजनों पुलिस का आभार माना। आंध्रप्रदेश के अनंतपुर से शनिवार को एक परिवार धार्मिक यात्रा पर आया था। रविवार को महाकाल दर्शन के बाद शाम को 6 बजे रामघाट पर क्षिप्रा आरती में शामिल होने पहुंचा। जहां परिवार में शामिल 65 साल की सरस्वती देवी पति  आर श्रीनिवास मूर्ति भीड़ के बीच परिवार से बिछड़ गई। परिजनों…

Read More