पत्नी के घंघट नहीं लेने पर पुत्र को जमीन पर था दचका हत्या का आरोपी बना सलाखों में पहुंचा कलयुगी पिता

उज्जैन। पत्नी के घंूघट नहीं लेने पर 3 साल के मासूम पुत्र को जमीन पर दचक कर हत्या का प्रयास करने वाला पिता चार दिन बाद हत्या का आरोपी बन गया है। घटनाक्रम के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में भेज दिया था। अब जानलेवा हमले के साथ हत्या की धारा बढ़ाई जायेगी। बड़नगर के ग्राम उमरिया में रहने वाले 3 साल के मासूम तनवीर पिता आजाद शाह को शनिवार को गंभीर हालत में उपचार के लिये उज्जैन के फ्रीगंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया…

Read More