उज्जैन। कोतवाली थाना क्षेत्र के मेट्रो टॉकिज के पास रहने वाला मयंक पिता गोविंद तिवारी 28 वर्ष देवास से कार क्रमांक एमपी 13 झेडए 8009 में पत्नी अंशिता तिवारी और पत्नी की बहन दिशा पिता अनूपदास 22 साल निवासी शिवाजी पार्क के साथ लौट रहा था। नरवर थाना क्षेत्र के नायरा पेट्रोल पंप के पास बुधवार-गुरूवार रात 11.30 बजे सामने से तेजगति में आई कार क्रमांक एमपी 04 सीटी 1070 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चालकर टक्कर मार दी। दुर्घटना में अंशिता और उसकी बहन दिशा घायल हो गई। टक्कर…
Read More