दिन भर के बादल शाम को हल्के बरसे अरब सागर के तुफान का असर शहर में दिखा -हल्की बारिश में ही निचले क्षेत्रों में नालियां उफन पडी

  उज्जैन। शुक्रवार से गहरा रहे बादल अंतत: शनिवार अपरांह् में बरस गए। हल्की बारिश से ठंड का असर गहरा गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अरब सागर में आया तुफान आगे बढा है, इसी के चलते यह बारिश हुई है। हल्की बारिश के दौर में ही शहर के निचले क्षेत्रों में नालियां उफन पडी और गंदगी सडकों पर बह निकली थी। दीपावली के समय वर्षा के आसार बने थे लेकिन बारिश जैसा कुछ नहीं हुआ था। तत्कालीन स्थितियों में मौसम विभाग दीपावली पर बारिश को लेकर सूचना जारी की…

Read More