थाने में रिपोर्ट लिखाने पहुंचे बुजुर्ग की मौत, हार्ट अटैक से गिर पड़े बेहोश

रिपोर्ट: दैनिक अवंतिका | उज्जैन उज्जैन। नीलगंगा थाने में बुधवार देर रात एक दर्दनाक घटना हुई। धन्नालाल की चाल निवासी रामकिशन पिता स्व. रोशनलाल सतवा (55 वर्ष) अपने बेटे हर्ष के साथ रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे थे। बताया गया कि उनके भाई के बेटे आदित्य ने हर्ष पर पटाखे चलाकर उसे झुलसा दिया था और मारपीट भी की थी। इसी की शिकायत करने दोनों थाने गए थे। थाने में पुलिस ने उन्हें कुछ देर बैठने को कहा, तभी अचानक रामकिशन को हार्ट अटैक आया। वे बेंच से गिर पड़े और…

Read More