उज्जैन। आम लोग की दीपावाली सुरक्षित और भय मुक्त बन सके इसको लेकर पुलिस दिन-रात ड्युटी पर तैनात रही और परिवार के साथ दीपोत्सव नहीं मना सकी। बुधवार को एसपी प्रदीप शर्मा ने अपने विभाग के साथ दीपावली मनाने का फैसला लिया और थाना परिसरों में दीप जलने के साथ आतिशबाजी शुरू हो गई। एसपी प्रदीप शर्मा ने दीपावली की शुरूआत दोपहर 1 बजे के लगभग महाकाल थाना भवन से की। जहां उन्होने थाना स्टॉफ को दीपावली की बधाई देते हुए मुंह मिठा कराया। इस दौरान थाना प्रभारी गगन बादल…
Read More