उज्जैन। बड़नगर थाना क्षेत्र के नूरियाखाल के पास सोमवार को एक बदमाश हाथ में तलवार लेकर आने-जाने वाले लोगों को धमका रहा था। मामले की सूचना मिलने पर बड़नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने एसआई सोभागसिंह, प्रधान आरक्षक राहुलसिंह राठौर, आरक्षक नितेश रायकवार, अश्विनी पाठक को बदमाश की धरपकड़ के लिये रवाना किया। मौके पर पहुंच बदमाश की घेराबंदी की गई और उसे हिरासत में लेकर धारदार तलवार जप्त की गई। थाने लाने पर बदमाश संग्राम पिता प्रहलाद बैरागी 40 साल निवासी ग्राम कजलाना हाल मुकाम मिर्ची बाजार बड़नगर…
Read More