जोधपुर में मिली मानसरोवर गेट से लापता बालिका

उज्जैन। जून माह के अंतिम सप्ताह में राजगढ़ पचौर से मंगेतर के साथ महाकाल दर्शन करने आई 17 वर्षीय बालिका मानसरोवर गेट के पास से लापता हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर महाकाल पुलिस ने आॅपरेशन मुस्कान में बालिका की तलाश शुरू की। 13 दिनों बाद बालिका को राजस्थान के जोधपुर स्थित ग्राम खीचन थाना फलोदी से महाकाल थाना एसआई कविता मंडलोई, एएसआई चंद्रभानसिंह, आरक्षक पंकज पाटीदार और महिला आरक्षक सुजाता ने सकुशल दस्तयाब कर लिया गया। बालिका के कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद उसे परिजनों के…

Read More