जैन मंदिर और मजिस्ट्रेट आवास में हुई चोरी का खुलासा – भैंस चोरी करने वाले बदमाशों ने दिया था अंजाम

उज्जैन। भैंस चोरी की वारदात में शामिल बदमाशों ने जैन मंदिर और मजिस्ट्रेट के शासकीय आवास में हुई चोरी करना भी कबूल कर लिया। बदमाशों से तांबे और पीतल से बनी भगवान की मूर्तियां और पूजा के बर्तन जप्त किए गए हैं। बड़नगर थाना पुलिस ने ग्राम मौलाना में सुरेंद्रसिंह के खेत पर बने टीन शेड कक्ष का ताला तोड़कर दो-तीन नवंबर की रात चोरी हुई २ मुर्रा भैंस मामले में ग्राम कालूखेड़ा के रवि पिता विक्रमलाल परमार और धीरज पिता सोहन राठौर निवासी ग्राम मोलाना को एक नाबालिक के…

Read More