जानलेवा हमले में घायल युवक ने 5 माह बाद तोड़ा दम -पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बदल सकती है धारा

उज्जैन। पांच माह पहले जानलेवा हमले में घायल युवक की गुरूवार को मौत हो गई। वह आॅपरेशन के बाद भी बिस्तर से नहीं उठ पाया था। घटनाक्रम के बाद पुलिस ने क्रास प्रकरण दर्ज किया था। अब युवक की मौत होने पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने पर धारा बदल सकती है। नरसिंहघाट पर रहने वाले संजू पिता मदनलाल शर्मा 34 साल का पांच माह पहले आधी रात को घर के बाहर घूमने की बात पर अजय, गणेश, लक्की और 2 अन्य से झगड़ा हो गया…

Read More