जगतगुरु श्री रामानुजाचार्य जयंती पर  रामानुजकोट से निकला चल समारोह – घोड़े, बग्घी, बैंड के साथ रथ में सवार हो दर्शन देने निकले भगवा

दैनिक अवंतिका उज्जैन।  आद्य जगतगुरु भाष्यकार श्री रामानुजाचार्य स्वामी के जन्मोत्सव पर शुक्रवार को रामघाट मार्ग स्थित श्री रामानुजकोट आश्रम से पीठाधीश्वर स्वामी श्री रंगनाथाचार्य जी महाराज, युवराज स्वामी श्री माधव प्रपन्नाचार्य जी महाराज के सानिध्य में चल समारोह निकाला गया।  आश्रम के प्रबंधक पंडित आत्माराम शर्मा ने बताया कि चल समारोह में घोड़ों पर बटुक सवार होकर ध्वज लेकर निकले तो बघ्गी में संत, भगवान के चित्र आदि थे। बैंड के साथ संत-महंत, आश्रम के बटुक व भक्तगण बड़ी संख्या में भक्ति करते हुए, भजनों पर झूमते-गाते हुए निकले। सुबह 8 से…

Read More