चोरी की बाइक से निकला था ठिकाने लगाने जहरीली शराब -पूछताछ में 4 वाहनों के साथ हजारों के आभूषण बरामद

उज्जैन। हाथ भट्टी पर बनी जहरीली शराब ठिकाने लगाने निकले बाइक सवार की खबर पुलिस को मिली तो घेराबंदी की गई और युवक को पकड़ा गया। शराब के साथ बाइक जप्त की। बाइक चोरी की होना सामने आई। पूछताछ करने पर युवक आदतन चोर होना सामने आया। उससे 4 दोपहिया वाहन के साथ घर में हुई चोरी के आभूषण बरामद किये गये है। माधवनगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक पर सवार एक युवक हाथ भट्टी पर बनी जहरीली शराब लेकर अर्जुन नगर आ रहा है। एसआई शाशिकांत…

Read More