चार दिनों तक रैकी करने के बाद उड़ाये थे 1.20 लाख -नाबालिग के साथ गिरफ्त में आया युवक, साथी की तलाश

उज्जैन। दुकानदार के टॉयलेट जाने का फायदा उठाकर बदमाश ने गल्ले में रखे 1.20 हजार रूपये उड़ा दिये थे। 8 दिनों की तलाश के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया तो उसने नाबालिग और एक अन्य के साथ चार दिनों तक रैकी करने और रूपये चोरी करना कबूल कर लिया। नाबालिग को पकड़ाने के बाद उनके तीसरे साथी की तलाश की जा रही है। बड़नगर के जय स्तंभ चौक में रहने वाला मुफद्दल पिता शब्बीर हुसैन कोर्ट चौराहा पर फकरी स्टील की दुकान संचालित करता है। 22 मई…

Read More