बड़नगर/उज्जैन। झुग्गी बस्ती में रहने वाला 15 साल का बालक चामला नदी में शनिवार शाम डूब गया था। 22 घंटे की तलाश के बाद रविवार को उसका शव बाहर निकाला गया। बालक की तलाश के लिये उज्जैन से एसडीआरएफ और क्षिप्रा तैराक दल की टीम पहुंची थी। बड़नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि चामला नदी के शिवघाट पर 15 साल के बालक आयुष पिता मोगलीनाथ लोकल झुग्गी बस्ती के डूबने की खबर शनिवार शाम मिली थी। पुलिस शिवघाट पहुंची थी, इस दौरान पता चला था कि आयुष…
Read More