उज्जैन। रविवार को सुबह से अपरांह तक सुर्य और बादलों के बीच लूका-छिपी का क्रम जारी रहा । अपरांह में तेज हवाओं और अंधड ने परेशान किए रखा। शाम होते होते बादल हिस्सों में कई बार बरसे जिससे गर्मी में ठंडक की राहत बनी है। उज्जैन के आसपास एवं बाहरी क्षेत्र में कई स्थानों पर बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरने की सूचनाएं भी रही है। पिछले दो दिनों से मौसम में आकस्मिक बदलाव की स्थिति बन रही थी। कडक धूप के बाद आकस्मिक रूप से बादल…
Read More