गुजरात पासिंग टवेरा में रखी मिली जहरीली शराब

उज्जैन। चौकिंग के दौरान सोमवार-मंगलवार रात भाटपचलाना थाना पुलिस ने खरसौदकला मार्ग पर गुजरात पासिंग लाल रंग की टवेरा क्रमांक जीजे 06 डीजी 4435 को रोका। जिसमें चालक ईश्वरसिंह पिता निर्भय पंवार जाति मोगिया 24 वर्ष निवासी ग्राम बलेडी सवार था। दस्तावेज मांगने के साथ पुलिस टीम ने टवेरा की तलाशी ली। जिसमें एक प्लास्टिक की केन रखी हुई थी। जिसे बाहर निकालने पर उसमें हाथ भट्टी पर बनी जहरीली शराब भरी होना सामने आया। जहरीली शराब के संबंध में चालक ईश्वरसिंह स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया। थाना प्रभारी सत्येन्द्र…

Read More