उज्जैन। मक्सीरोड़ पंवासा स्थित प्रतापनगर में गाड़ी तेज चलाने पर मना करने की बात पर विवाद हो गया। चार युवको ने मिलकर एक युवक के साथ मारपीट की। पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि मारपीट में महेश पिता बाबूलाल राजोरिया 40 साल निवासी प्रतापनगर घायल हुआ है। घायल की शिकायत पर विशाल, कुलदीप, कमल और संतोष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घायल महेश ने शिकायत में बताया कि घर के पास रहने वाले विशाल का जन्मदिन था, उसके दोस्त बाइक से आये थे और तेज चला रहे थे,…
Read More