खाचरोद में चोरों का आतंक: दो रातों में 16 खंभों के तार चोरी, खेतों की सिंचाई व्यवस्था ठप 📍 स्थान: खाचरोद, उज्जैन जिला 🔴 बिजली तार चोरों का गिरोह सक्रिय खाचरोद विद्युत वितरण केंद्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों अज्ञात चोरों द्वारा बिजली की हाई टेंशन लाइनों के तार चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। बीते दो रातों में ही खाचरोद से बड़लिया तक की 11 केवी लाइन के कुल 16 खंभों से तार काटकर ले जाए गए। इन चोरी की घटनाओं से गांवों…
Read More