भाजपा की पट्टी लगी कार से अवैध शराब जब्त — ड्राइवर गिरफ्तार, कार मालिक पर भी गिरेगी गाज

  भाजपा की पट्टी लगी कार से अवैध शराब जब्त — ड्राइवर गिरफ्तार, कार मालिक पर भी गिरेगी गाजउज्जैन | 3 घंटे पहले शहर में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब की सप्लाई लगातार जारी है। शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम ने मक्सी रोड स्थित ममता ढाबा के पास से भाजपा स्टीकर लगी कार (MP 13 CB 8863) से 12.6 लीटर (70 क्वार्टर) अवैध शराब जब्त की। कार से राजू पिता ईश्वर सिसौदिया, निवासी पांड्याखेड़ी, मक्सी रोड को गिरफ्तार किया गया। आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी मुकेश रंधा ने बताया कि…

Read More