उज्जैन।कार्तिक मेला मंच पर प्रतिदिन नगर निगम द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा जिसका नागरिकों द्वारा भरपूर आनंद लिया जा रहा है रविवार को छुट्टी होने से कार्तिक मेले में शहरवासियों की भीड़ ओर रौनक देखने को मिली साथ ही निगम द्वारा कार्तिक मेला मंच पर मालवा की मयूरी सांस्कृतिक समिति इंदौर एवं अमित शर्मा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा गीत संगीत की प्रस्तुति दी गई। मालवा की मयूरी ग्रुप द्वारा कार्तिक मेला सांस्कृतिक मंच पर राधा कृष्ण महारास, सत्यभामा रुक्मणि संवाद, एक राधा एक मीरा, बंसी बाजेगी राधा नाचेगी,…
Read More