कानवन धार से गिरफ्त में आया आरोपी पशु हाट में बेचने की पहुंचा था चोरी की मुर्रा भैंस

उज्जैन। दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की गई मुर्रा भैंस 10 दिन बाद आरोपी पशु हाट में बेचने पहुंचा था, खबर मिलते ही पुलिस ने कानवन धार पहुंचकर दबिश दी और आरोपी को हिरासत में ले लिया। उसके पास से भैंस भी बरामद की गई है। बड़नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि 29-30 नवम्बर की रात ग्राम दोतरडी में रहने वाले रोहित पिता बनेसिंह दायमा की मुर्रा भैंस कीमत 95 हजार अज्ञात बदमाश भैंस बांधने के कोठे का ताला तोड़ चुराकर ले गया था। रोहित दायमा की…

Read More