दैनिक अवंतिका उज्जैन। उज्जैन के रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक बनने वाले रोपवे से हर घंटे 2 हजार श्रद्धालु आ-जा सकेंगे। यह रोपवे सिंहस्थ 2028 से पहले ही बनकर तैयार हो जाएगा। रेलवे से मंदिर तक यह 1.7 किमी लंबा होगा। इस पूरे प्रोजेक्ट में 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की नोडल एजेंसी एनएचएलएमएल और कंशेशनर एमएसआईएल मिलकर बना रही है।यूरोपियन स्टाइल के इस मोनोकेबल डिटेचेबल रोपवे में ऑस्ट्रियन कंपनी डोपेलमेयर की तकनीक इस्तेमाल की जा रही है। रोपवे का निर्माण दुनिया की प्रमुख…
Read More