उज्जैन पुलिस का एक्शन: अवैध साइलेंसर पर चला रोड रोलर एएसपी खुद बैठे रोलर पर, अब तक 32 लाख से अधिक कीमत के साइलेंसर नष्ट उज्जैन | 27 अक्टूबर 2025 उज्जैन पुलिस ने सोमवार को फिर एक बार सख्त एक्शन लेते हुए शहर में लगाए गए अवैध और तेज आवाज वाले मॉडिफाई साइलेंसर के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने टॉवर चौक पर 50 से अधिक साइलेंसर को रोड रोलर चलवाकर नष्ट किया। इनकी बाजार कीमत लगभग ₹5 लाख बताई जा रही है। इस कार्रवाई की सबसे खास बात यह रही…
Read More