ई केवायसी के बाद उपभोक्ताओं के दुकान पर चक्कर पे चक्कर सर्वर डाउन कंट्रोल पर उपभोक्ता की फजीहत -16 जून तक ही मिलेगा खाद्यान्न के संदेश से गरीबों की सांस चढा रहे दुकानदार

  उज्जैन। ईकेवायसी के बाद उपभोक्ताओं को दुकान के चक्कर पे चक्कर लगाने पड रहे हैं। दुकानदार यह कह कर उपभोक्ता की सांस चढा रहा है कि 16 जून तक ही खाद्यान्न दिया जाएगा। इस पर भी दुकान में अधिकांश समय सर्वर डाउन के हाल रहते हैं। मात्र 2-4 उपभोक्ताओं को राशन देने के उपरांत सर्वर डाउन का संदेश दुकानदार उच्चारित कर उपभोक्ताओं को टरका रहे हैं। इस माह उपभोक्ताओं को एक साथ तीन माह का राशन देने के आदेश दिए गए हैं। उपभोक्ता की इच्छा पर है कि वह…

Read More